नूरपुर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का काटा चालान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस की एक टीम ने दोपहर के समय काफी समय से नूरपुर चंबा लोक निर्माण विभाग की सड़क पर सरकारी अस्पताल के सामने आइडियल पार्किंग के दौरान सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक इस जगह पर गाडियां खड़ी कर जाते हैं। जिससे राहगीरों को चलने में परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के अस्पताल के सामने ऐसे वाहन खड़े होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार तो ऐसे हालात हो जाते हैं कि दुर्घटना होने का खतरा बन जाता है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए इस समस्या की पुलिस थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी।

वहीं नूरपुर थाना प्रभारी सुरिंद्र धीमान ने कहा कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए और स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम ने सड़क पर खड़ी गाडियों के चालान काटे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर लोगों को जागरूक भी किया गया। जो लोग गलत स्थानों पर अपनी गाडियां खड़ी करके चले जाते हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें