- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

मास्क न पहनने वालों के काटे गए चालान

Must read

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे व्यक्तियों के चालान काटे गए। मंगलवार बीडीओ ऊना यशपाल सिंह व एचएएस प्रोबेशनर गुंजीत सिंह चीमा ने झलेड़ा, रैंसरी, लाल सिंगी व बसाल क्षेत्र में निरीक्षण किया और मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान काटे। कुछ व्यापारियों को अपनी दुकानें के सामने अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ ऊना यशपाल सिंह व एचएएस प्रोबेशनर गुंजीत सिंह चीमा ने होम क्वारंटीन में रखे गए व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी हासिल की और सभी से अपील की कि होम क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालन करें क्योंकि यह सभी के हित में है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: