चंबा शहर हुआ गंदगी से हरा भरा, चारों तरफ गंदगी के लगे ढ़ेर

चंबा शहर हुआ गंदगी से हरा भरा, चारों तरफ गंदगी के लगे ढ़ेर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
स्वच्छता और साफ सफाई को लेकर जिस चंबा शहर (Chamba )को जाना जाता था। आज वही चंबा शहर वा उसके आसपास का क्षेत्र खूब गंदगी से हराभरा हो चुका है। सड़क का किनारा हो या फिर रावी नदी का तटीय क्षेत्र, जहां भी देखी गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है।

यहां के स्थानीय लोगों ने रेहड़ी फड़ी और अन्य दुकानदारों पर आरोप लगाया है कि यह लोग अपनी सड़ी गली सब्जियों को सड़क के किनारे तो फेंकते ही है साथ ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए सारी गंदगी को रावी नदी के किनारे फेंकने तक का गुरेज नहीं करते है। अब हालात ऐसे बन चुके है कि बालू नामक क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी के अंबार लग चुके है जिस कारण गंदी बदबू के साथ अत्यधिक जहरीले कीट पैदा हो चुके है।

यह भी पढ़ेंः नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन दल बल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी

जिनके काटने से लोग बीमार तक पड़ रहे है। जिला मुख्यालय के साथ लगता यह बालू का सबसे पॉश क्षेत्र और यह रास्ता जो कि तीन विधानसभा क्षेत्र को आपस में जोड़ता है। आपको बता दें कि इस चौंक में सभी प्रकार की दुकानें मौजूद है। जिसमें यहीं के स्थानीय लोग दुकानदारी पिछले कई वर्षाें से कर रहे है पर हैरानगी की बात तो यह है कि अपनी दुकान का बची हुई सारी की सारी गंदगी सड़क के किनारे या फिर रावी नदी के तट पर फेंक देते है अब आलम यह है कि वहीं के रहने वाले अन्य लोगों जो कि बेवजह से फैलाई जा रही इस गंदगी से खासा परेशान है।

इन लोगों ने वहीं के दुकानदारों पर आरोप जड़ा है कि यहां के दुकानदार ही इस गंदगी को फैलाते है और बची खुची सडी गली सब्जी को यह लोग सड़क किनारे और रावी नदी के किनारे फेंक देते है। इन लोगों ने नगरपालिका पर भी आरोप लगाया है कि नगरपालिका ने जिन जिन लोगों को घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने को कहा है वह लोग भी घर से लाई गई गंदगी को आसपास फेंक देते है जोकि नहीं फेंकनी चाहिए। यह लोग नगरपालिका और यहां स्थित दुकानदारी कर रहे दुकानदारों से यह बात दोहरा रहे है कि निश्चित स्थान पर ही इस गंदगी को फेंके ताकि अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।