प्रदेश सरकार से डीजे व्यवसाय को शुरू करने की लगाई गुहार

तलबिंदर सिंह। बनीखेत

डीजे मालिकों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि लाखों रुपयों का कर्जा लेकर जो हम लोगों ने इस डीजे व्यवसाय को शुरू किया है आज पांच महीनों से बिल्कुल ही अपने घरों में बेकार बैठे हुए हैं। बिन कामकाज के बैंक के लोग लोन कि किश्त मांग रहे है, एसे में बैंक की किश्त देना तो दूर घर में दो वक़्त का चूल्हा भी नहीं जल रहा है। यह सभी लोग जिला प्रशासन से और प्रदेश सरकार से अपने इस डीजे व्यवसाय को चलाने की मांग कर रहे है। इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से राज्य सरकार ने अन्य लोगों के काम धन्धो को धीरे-धीरे शुरू करवाया है उसी तरह हमारे व्यवसाय को भी चलाया जाए।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

चंबा डीजे एसोसिएशन – लेब टेक्निशन के जिला सचिव लखबीर सिंह ने उज्जवल हिमाचल के माध्यम से जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से गुहार लगते हुए कहा है कि पिछले पांच महीनो से कोरोना महामारी का दौर चला हुआ है, जिसके चलते सभी काम काज ठप हो गए थे पर धीरे-धीरे सभी लोगों के व्यवसाय खुलते जा रहे है लेकिन डीजे कारोबारियों के काम जैसे के तैसे बंद पड़े हुए है। इन लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार पर अपना रोष जताते हुए कहा कि हम लोग अपनी इस समस्या को लेकर एसडीएम चंबा व डीसी चंबा के पास भी गए पर किसी ने हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

इन लोगों ने बताया कि बिन कामकाज के लिए गए स्टोर का किराया और बैंको का ब्याज कैसे चुका पाएंगे। इन लोगों का यह भी कहना है कि बिना काम के अब तो घर का खर्चा चला पाना भी मुश्किल होता जा रहा है। इनका कहना है कि आज की तारीख में सभी के कामकाज खुले पड़े हुए है। लोगों के घरों में शादिया भी हो रही है, बसों में सवारियां भी पूरी जा रही है और थोड़े दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मिंजर के कार्यक्रम भी हुए है। सांस्कृतिक संध्या भी हुई है जो साउण्ड माइक का इस्तेमाल हुआ है तो इस चीज को देखते हुए लोग भी चाहते है कि सरकार हमारी और भी ध्यान दे।