चंबाः होली में 2 घरों में लगी भीषण आग, 32 लाख की संपत्ति स्वाहा

Chamba: Fierce fire in 2 houses in Holi, property worth 32 lakhs destroyed

उज्जवल हिमाचल। भरमौर

जिला चंबा स्थित होली तहसील के गांव झडौता में 2 घरों में भीषण आग लग गई दोनों घर तीन-तीन मंजिला थे। आग देर रात लगी। मकान के भीतर रखा गया सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना में 32 लाख की संपत्ति स्वाहा होने का आकलन किया गया है। यह मकान सात लोगों का पुश्तैनी था। अभी इस मकान में परिवार यहां नहीं रह रहा था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत होली के झडौता गांव में 2 मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते पूरा मकान आग की चपेट में आग गया था। इस बीच खडामुख स्थित फायर बिग्रेड के उपकेंद्र को घटना की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ेंः जंगल में पड़ा मिला युवक का शव, बॉडी व मुंह पर चोट के निशान

लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच पाती, सब कुछ जल चुका था। हांलाकि ग्रामीणों ने बाकी झारों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। पता चला है कि मकान के भीतर स्थानीय महिला मंडल का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

उधर, सूचना पाते ही नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर ने टीम सहित मौके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि झडौता मकान में 2 तीन-तीन मंजिला मकान जलकर राख हुए हैं। पीड़ितों में दिलवर सिंह, चतर सिंह, किशोरी लाल, सुरेंद्र, संजय पुत्र धनू और बलविंद्र तथा विनोद पुत्र किरपू राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना में सात परिवारों का 32 लाख का नुकसान हुआ है।

संवाददाताः ब्यूरो भरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।