धनतेरस पर चंबा के बाजार बिना ग्राहकों के पड़े खाली

चंबाः आज धनतेरस है और चंबा के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को खूब सजाया हुआ है। पर मुख्यबाजार व उसके साथ लगती दुकानों की बात की जाए तो स्वर्णकार की इकादुका दुकानों को छोड़कर बाकी की और दुकानें बिना ग्राहकों के खाली खाली दिखाई दे रही जिस कारण दुकानदार काफी परेशान है।

यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि धनतेरस पर चंबा के बाजार बिना ग्राहकों के खाली पड़े हुए है। काफी दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर सड़क में धूप सेंकते हुई दिखाई दे रहे है।

धनतेरस के दिन मायूस सड़क पर खड़े दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह पहली बार देखने को मिला है कि खासकर धनतेरस के दिन जहां पर हर कोई दुकानदार अपनी दुकानदारी को लेकर व्यस्त रहता था आज वह अपनी खाली दुकानों के बाहर खड़े है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के बाद हिमाचल में भी आप पार्टी करेगी ओपीएस बहाल

उन्होंने बताया कि इन त्योहारों के दिन लगातार छुट्टियां होने की वजह से मुलाजिम स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में काम करने वाले सभी लोग अपने घरों को चले गए है। उन्होंने बताया कि इस मंदी में एक बात और भी है कि चुनावों का दौर भी शुरू हो चुका इससे भी ग्राहक नहीं है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।