कंक्रीट मिक्सचर चोरी की गुत्थी को चंबा पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया, 2 चोर गिरफ्तार

Chamba police solve concrete mixture theft case in 24 hours, 2 thieves arrested
पुलिस ने दबिश देकर 2 लोगों को दबोचा
उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले के झुटार में कंक्रीट मिक्सचर की चोरी करने वालों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 2 लोगों को 24 घंटे में पकड़ लिया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज किया है। वहीं चोरी किया गया मिक्सचर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी ब्रंगाल में शिकायत दर्ज हुई कि झुटार में सड़क किनारे रखा कंक्रीट मिक्सचर अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। जिसे लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : प्रशासन की नाक तले सरकारी भूमि पर बेखौफ अतिक्रमणकारी कर रहे निर्माण कार्य

चोरी होने वाली जगह से लेकर आस-पास के सभी इलाकों में पुलिस ने सड़क पर लगे CCTV की फुटेज खंगाली। साथ ही इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गई। इसके जरिए उन्होंने चोरों के ठिकाने का पता लगाया। दबिश देकर 2 लोगों को दबोचा तथा चोरी किया गया सामान बरामद किया। चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि कंक्रीट मिक्सचर चोरी करने वाले 2 लोगों को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।