चंबा की खिलाड़ियों ने हिमाचल की झोली में डाले स्वर्ण पदक व कांस्य पदक

उज्जवल हिमाचल। चंबा

इम्फाल में आयोजित हुई 28वीं जूनियर वर्ग राष्ट्रीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जिला चम्बा का नाम देशभर में रोशन किया है। प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जबकि अन्य चार खिलाड़ियों ने चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। चम्बा पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

चम्बा डीसी राणा ने खिलाड़ियों से मुलाकत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। थांग-ता मार्शल आर्ट प्रदेश के मुख्य कोच भुवनेश्वर सिंह कटोच ने बताया कि 65 किलोग्राम वर्ग स्टाईल- टू में हर्षिता नाथ ने स्वर्ण पदक हिमाचल की झोली में डाला है। वहीं, 60 किलोग्राम वर्ग में अंकिता नाथ ने, 56 किलोग्राम वर्ग में अर्जुन ठाकुर, 52 किलोग्राम वर्ग में कार्तिकेय कटोच और 44 किलोग्राम वर्ग में प्रियांशी ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ेंः सामाजिक समरसता का भाव बनाए रखना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्यः ABVP

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन ने दर्शा दिया है कि हिमाचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कटोच ने कहा कि जिला चम्बा में प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में सरकार की ओर से भी सहयोग किया जाएगा। बहरहाल, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने देश भर में जिला चम्बा का नाम चमकाया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।