सस्ता सोना खरीदने का मौका

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

त्‍योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले एक बार फिर सस्‍ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि, ये सोना फिजिकल नहीं बल्कि बॉन्‍ड के तौर पर होगा।

केंद्र सरकार की चर्चित स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत सस्‍ती कीमत पर सोना दिया जाता है। सोने की कीमत रिजर्व बैंक की ओर से तय की जाती है, जो बाजार मूल्‍य से कम है।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया गया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी।

स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत सोने की खरीदारी 12 से 16 अक्‍टूबर के बीच की जा सकती है। आपको बता दें कि इसे बॉन्‍ड के तौर पर दिया जाता है। मतलब ये कि आप इस सोने का जूलरी की तरह इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं।