कल से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी मतदान पार्टियां

पालमपुर में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये तैनात पीठासीन, सहायक पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में संपन्न हुआ। अंतिम प्रशिक्षण में 103 पोलिंग पार्टियों के 415 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करवाने आए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया और सभी भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना के आदेश दिये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम, विविपैट मशीन के संचालन की भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में 87 पोलिंग बूथ हैं इसमें 65 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग, 17 मतदान केंद्रों में स्टिल कैमरा और 5 मतदान केन्द्रों को वीडियो कैमरे से कवर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 28 सुगर-1, 45 पालमपुर-1, 55 भरमात अप्पर-2 और 56 बनूरी-1 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 45-पालमपुर-1, 46-पालमपुर-2 मतदान केंद्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर से 30 मई 2024 को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा किया जाएगा।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें