देश के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में चौसकु कृषि विश्वविद्यालय आठवें स्थान पर

कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने कर्मियों को दिया श्रेय

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने देश के सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश केसभी कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के संस्थानों में कृषि विश्वविद्यालय को 14वां स्थान दिया गया है।

कुलपति प्रोफेसर एच.के चौधरी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कर्मियों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि का श्रेय नवंबर 1978 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के समर्पित और सामूहिक प्रयासों को दिया।

उन्होंने उनसे नए जोश और उत्साह के साथ किसानों की सेवा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने आईसीएआर, राज्य सरकार और फंडिंग एजेंसियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष विश्वविद्यालय का स्थान दसवें स्थान पर था और अब यह दो स्थान ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंचा है।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।