सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air आज हुआ लॉन्च

Cheapest Electric Scooter Ola S1 Air Launched Today
सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air आज हुआ लॉन्च

डेस्क: देश की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने 22 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से यह स्कूटर लांच किया। यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

Ola S1 Air का बेहतरीन पार्टी मोड
इसके बेहतरीन फीचर की बात करें तो इस स्कूटर में आपको म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में पार्टी मोड दिया गया है, जिसके जरिए आप कहीं भी कभी भी अपने फोन से इसको कनेक्ट कर म्यूजिक साउंड का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कॉलिंग मोड भी दिया गया है। उसके साथ ही इसमें आपको 3 राइटिंग मोड भी देखने को मिलते हैं।

मोटर, बैटरी, स्पीड और रेंज
इस स्कूटर में आपको 2.5kWh बैटरी पैक के साथ 4.5 kW का हब मोटर मिलेगा, जो 4.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देगा।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के बाद हिमाचल में भी आप पार्टी करेगी ओपीएस बहाल

कीमत और बुकिंग अमाउंट
इसका रजिस्ट्रेशन आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कंपनी ने 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। लेकिन, दिवाली ऑफर (24 oct तक) में बुक करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

25 पैसे पर किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट
कंपनी का दावा है कि यह हाइपर चार्जर से स्कूटर 15 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को 1km चलाने में 25 पैसे की रनिंग कॉस्ट आएगी।

रिवर्स मोड और टॉप स्पीड
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रिवर्स मोड देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, जिसमें आप काफी सामान रख पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला S1 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। ओला S1 एयर में आपको 80kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।

विदेश में भी होगा लॉन्च
कंपनी इसे भारत के अलावा अन्य कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को जनवरी 2023 में नेपाल और उसके बाद लेटिन अमेरिका में भी लॉन्च किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।