बनीखेत बाजार में दुकानदारों को 2000 का नोट दिखाकर हो रही ठगी

Cheating by showing 2000 notes to shopkeepers in Banikhet market

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत

पैसे की होड़ में ना जाने लोग कैसे-कैसे तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में बनीखेत बाजार (Banikhet Bazar) में दुकानदारों को पहले 2000 का नोट दिया जाता है और सामान की मांग की जाती है। जैसा कि बाजार में केमिस्ट की दुकान पर एक व्यक्ति आया और उसने केमिस्ट से कुछ सामान मांगा और 2000 का नोट दे दिया सामान 200 रुपए का था तो दुकानदार ने 2000 रुपए लेकर 1800 व्यक्ति के हाथ में थमा दिए।

लेकिन पैसे लेने के बाद वह व्यक्ति दुकानदार से कहने लगा कि यह सामान मुझे महंगा लग रहा है आप इसे वापस कर लीजिए इसके बदले में मुझे थोड़ा सस्ता सामान दे दीजिए। जैसे ही दुकानदार ने दूसरा सामान उस व्यक्ति को दिया तो उस व्यक्ति ने ना जाने क्या हाथ का कमाल दिखाया कि दुकानदार ने 2000 पहले उसके हाथ में थमा दिया और उस वस्तु की कीमत काटकर (cut price) बाकी पैसे भी उस व्यक्ति को दे दिए। उस व्यक्ति के जाने के बाद दुकानदार को याद आया कि मैंने तो 2000 का नोट और बाकी पैसे भी उसे लौटा दिए।

यह भी पढ़ेंः नाचन कांग्रेस पार्टी में युवा नेता दिनेश ठाकुर को कामगार वर्कर की कमान

लेकिन तब तक वह व्यक्ति कहीं दूर जा चुका था। इसी तरह दूसरा ठगी का शिकार (victim of fraud) सब्जी व फल विक्रेता के साथ हुआ। व्यक्ति ने 2000 का नोट दिया और सेब खरीद लिए बाद में कहने लगा कि सेब बहुत महंगे हैं आप दूसरा फल दे दो। इस दुकानदार ने भी पहले दो हजार रुपए उस व्यक्ति को दे दिए और बाद में उस फल की कीमत के पैसे काटकर बाकी पैसे भी उसे लौटा दिए।

लेकिन तब तक वह व्यक्ति दुकान से कहीं दूर जा चुका था। दुकानदार ने बनीखेत व्यापार मंडल के प्रधान विजेंद्र शर्मा से इस घटना के बारे में जानकारी दी। विजेंद्र शर्मा ने अपने व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में यह घटना के बारे में सब दुकानदारों को सूचना दे दी कि कोई भी बाजार में ऐसा व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें या उन्हें फोन पर बुला लिया जाए ताकि शातिर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।