फिल्मी जगत में छाया नूरपुर का गबरू, राहत महाजन की फ़िल्म मेघदूत रॉटरडैम फ़िल्म फेस्टिवल में चयनित

विनय महाजन। नूरपुर

फ़िल्म इंडस्ट्री में फ़िल्म निर्देशन में सफलताओं के शिखर की ओर अग्रसर नूरपुर के राहत महाजन की फ़िल्म मेघदूत नीदरलैंड के रॉटरडैम फ़िल्म फेस्टिवल में टॉप 14 में चयनित हुई है। उसकी इस उपलब्धि से पूरे पूरे देश, हिमाचल व नूरपुर का नाम ऊंचा हुआ है। राहत महाजन द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म इस फ़िल्म फेस्टिवल में टॉप 14 में शामिल हुई है और इनमें पूरे देश से केवल तीन हिंदी फिल्में शामिल हुई हैज। जिसमें एक राहत महाजन के निर्देशन में बनी मेघदूत है। उल्लेखनीय है कि राहत महाजन पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत महाजन के पौत्र व नूरपुर हलके के पूर्व विधायक अजय महाजन के बेटे है।

महाजन ने लॉरेंस स्कूल सनावर से हाइ स्कूल की पढ़ाई पूरी की और सेंट जेवियर कॉलेज मुम्बई से बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री तथा लॉस एंजलिस के आर्ट सेंटर कॉलेज ऑफ डिजाइन में एमएफए की। इसके बाद राहत महाजन ने फ़िल्म इंडस्ट्री मुंबई में फ़िल्म प्रोडक्शन में सफलताओं के शिखर को छूना शुरू कर दिया। उनकी शार्ट मूवी इस्तीफ़ा जो कि विजुवल कम्युनिकेशन फेलोशिप पर आधारित थी, उसे साल 2014 के 41वें एकेडमी अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ आंका गया था। साल 2006 में सेब पर आधारित हिंदी फ़ीचर फ़िल्म बनाने वाले और इस फ़िल्म के जरिये अवॉर्ड जीतने वाले निर्माता निर्देशक राहत महाजन ने इस बार फिर से अपनी एक और फ़िल्म मेघदूत के जरिए अपनी प्रतिभा का झंडा फहराया है।

राहत महाजन ने फ़िल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से अपनी इस हिंदी फ़ीचर फ़िल्म मेघदूत का निर्देशन किया है आज उस मेघदूत मूवी को दुनिया भी सराहने पर मजबूर हो गई है। दरअसल इस फ़िल्म को नीदरलैंड के रॉटरडैम फ़िल्म फेस्टिवल में शरीक की गई तमाम मूवीज़ में से टॉप 14 का रैंक हासिल हुआ है, जबकि हैरत और प्रतिभा के जौहर का परिचय यह है कि टाइगर कम्पीटीशन में ये महज़ इकलौती भारतीय मूवी है जिसे इतना बड़ा स्टारडम मिला।