मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगातें

Chief Minister gave gifts worth crores to his home area
मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगातें

मंडीः- प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरूवार को अपनी गृह विधानसभा सराज क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र में लगभग 29 करोड़ रूपयों के उद्घाटन और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने जंजैहली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की दूसरी व तीसरी मंजिल, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय, इंडोर खेल हाल, राजकीय सेरीकल्चर केंद्र, बागाचनोगी, नए वन्य प्राणी वन मंडल, बॉयोवर्सिटी पार्क, भुलाह तथा वन इंटरप्रिटेशन सेंटर शैटाधार का उद्घाटन किया।

इसके अतिरिक्त जंजैहली में ही नेचर पार्क खोडाथाच तथा खौली का शिलान्यास करेंगे। सीएम सीसे स्कूल शोधाधारएमिडल स्कूल तुंगाधार और भलवाड़ तथा लंबाथाच में 5 हजार लीटर क्षमता का दूध कुलर का शुभारंभ भी किया।

यह खबर पढ़ेंः- ABV महाविद्यालय तकीपुर में ABVP छात्रों के आह्वान पर खुली कैंटीन

इस अवसर मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली दौरे के दौरान लगभग 29 करोड़ रूपयों के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं।

इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं और क्षेत्र में पर्यटन को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों किए गए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों को लेकर पहले कभी भी सोचा भी नहीं जा सकता था। लेकिन बीते 5 वर्षों में सराज विधानसभा क्षेत्र ने प्रगति की है।
संवाददाताः- उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।