बजट में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का किया है प्रयासः चंद्र कुमार

Chief Minister has tried to strengthen the rural economy in the budget: Chandra Kumar
बजट में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का किया है प्रयासः चंद्र कुमार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार (Chander Kumar) ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह कल मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की भाली तथा जोल पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग 95 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। इसलिए बजट में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने पहले बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की घोषणा की हैं ताकि लोगों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ेंः पूर्व की जयराम सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़, पेपर बेच कमाए पैसेः पठानिया

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को पेंशन देने का वादा पूरा करेगी और प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाथ एवं निराश्रित बच्चों को सम्मानजनक जीवन के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय अधिनियम पारित किया गया है, ताकि राज्य सरकार उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित कर सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालने पर लोगों से भयमुक्त तथा पारदर्शी प्रशासन देने का जो वादा किया है उस पर प्रदेश सरकार पहले दिन से ही अपनी पूरी वचनबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में “हिम गंगा“ योजना की घोषणा की है। जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए गांवों में डेयरी फार्मिंग व्यवसाय को सुदृढ़ किया जाएगा। जिसके लिए गांवों में महिला समितियों का गठन करने सहित उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा हर सहायता व व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं तथा युवाओं से डेयरी फार्मिंग व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया। कृषि मंत्री ने समूचे विधानसभा क्षेत्र में कृषि व बागवानी कार्यों को कलस्टर आधारित बनाने के लिए कृषि, उद्यान, जल शक्ति, पशुपालन, जाइका सहित ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों को संयुक्त तौर पर क्रियान्वित करने पर बल दिया ताकि सभी विभागों की सहभागिता से गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए मार्केटिंग की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाएगी ताकि कोई भी युवा धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर घर को स्वच्छ व समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ताकि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने गर्मियों में सभी क्षेत्रों में हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई के स्रोतों को दरुस्त करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को प्राथमिकता पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित के मुद्दों को गम्भीरता से लेने तथा इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व, कृषि मंत्री का इन पंचायतों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।