मंच पर जमकर थिरके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

उज्जवनल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने रविवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक बाद एक विभिन्न राज्यों की सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं इस दौरान प्रस्तुत हिमाचली नाटी (Presenting Himachali Nati) प्रस्तुत कर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः बनीखेत बाजार में दुकानदारों को 2000 का नोट दिखाकर हो रही ठगी

सुखविंदर सिंह सुख्खू ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य (Dhaniram Shandilya) के साथ मंच पर पहाड़ी नाटी डाल कर समां बांध दिया। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर,विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर ठाकुर, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जोगिंदर नगर के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।