किसानों को जंगली व बेसहारा पशुओं से मिली निजात, वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

जंगली व बेसहारा पशुओं से परेशान किसानों के लिये मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना वरदान साबित हो रही है। कई किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी फसलों को जानवरों से बचा रहे हैं और अपनी आर्थिकी सुधार रहे हैं।

विकास खंड परागपुर खंड परागपुर के अतंर्गत धनाग पंचायत के गांव तालाब पटटा की किसान अंजु कुमारी पत्नी अशोक कुमार ने बताया की उनके खेतों में जंगली व अवारा पशुओं की बहुत समस्या थी। जिसकी वजह से खेती का बडा नुकसान होता था। जितनी मेहनत की जाती थी उतना फल नहीं मिल पाता था। फिर उन्हें कृषि विभाग के कृषि अधिकारी डॉ. मदनमोहन शर्मा दवारा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में बताया गया। उन्होंने इस योजना के अंर्तगत 14 कनाल भूमि पर सोलर बाड़ लगाने के लिये 3,67,690 रूपये की राशी प्राप्त की।

अंजु कूमारी कहती है कि जबसे उन्हांने यह बाड़ लगाई है तब से ही उन्हें जंगली पशुओें द्वारा हो रहे नुकसान से भारी राहत मिली है तथा अब वह गेंहू के साथ-साथ सब्जियां व फूलदार पौधे भी उगा पा रही हैं तथा ठीक-ठीक कमाई कर पा रही हैं।

कृषि विभाग विकास खंड परागपुर की विष्यवाद विशेषज्ञ डॉ. ऊषा राणा ने कहा कि अंजु कुमारी ने जिस तरह सरकार द्वारा चलित योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी में सुधार किया है वह काबिले तारिफ है तथा अन्य किसान भी उन्हीं की तरह कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।