जोगिन्दरनगर के बच्चों को जल्द मिलेगा अटल आदर्श विद्यालय की सौगात, 25 बीघा भूमि चयनित

जतिन लटावा। जोगिन्दरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से युक्त स्कूली शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आदर्श विद्यालय योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में इन्हे स्थापित किया जाएगा जहां इस तरह की स्कूली शिक्षा की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है। लेकिन अब इस क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को निजी स्कूलों की महंगी शिक्षा की तर्ज पर अटल आदर्श विद्यालय के माध्यम से वो तमाम शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है जिन्हे हासिल करने के लिए अभिभावकों को लाखों रूपये प्रतिवर्ष व्यय करने पड़ते हैं।

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल तहसील के पंजालग गांव में इस विद्यालय की स्थापना को लेकर 25 बीघा भूमि का चयन कर इसे सरकार के नाम कर दिया है तथा जल्द ही इस विद्यालय के शिलान्यास की आस लोगों को बंध गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि लडभड़ोल के पंजालग गांव में अटल आदर्श विद्यालय स्थापना को लेकर स्थानीय लोगों ने 25 बीघा भूमि सरकार के नाम उपलब्ध करवा दी है तथा इस बारे सभी तमाम औपचारिकताओं को भी पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने बताया कि चयनित भूमि संबंधित जानकारी को उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भेज दिया गया है ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

लडभड़ोल के पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय स्थापित होने से जहां लडभड़ोल सहित संपूर्ण जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के हजारों बच्चों को सरकारी क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता युक्त स्कूली शिक्षा का लाभ घर-द्वार सुनिश्चित होगा तो वहीं इस विद्यालय की स्थापना के चलते आसपास के गांवों व क्षेत्र का भी समग्र विकास सुनिश्चित होगा। अटल आदर्श विद्यालय योजना के तहत विद्यालय स्थापना के लिये मैदानी क्षेत्रों में 35 बीघा जबकि पहाड़ी इलाकों में 25 बीघा जमीन की उपलब्धता की शर्त रखी गई है। ऐसे में लडभड़ोल के पंजालग में 25 बीघा भूमि का चयन होने से न केवल जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए अटल आदर्श विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है बल्कि लडभड़ोल क्षेत्र में स्कूली शिक्षा का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसका लाभ न केवल लडभड़ोल क्षेत्र बल्कि संपूर्ण जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को मिलेगा।