चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में ध्रुव ठाकुर और क्षितिज का दूसरा स्थान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

डीएवी सुंदरनगर के 8 छात्र चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। जिनमें से दो छात्रों ध्रुव ठाकुर और क्षितिज कक्षा बारहवीं ने राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व किया और अपना लोहा मनवाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की चिल्ड्रेन साइंस प्रभारी उर्मिला ने बताया कि अन्य छह छात्र भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, जो कि आजकल ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही हैं। शीघ्र ही उनके परिणाम भी आने वाले हैं।

इन छात्रों की इस उपलब्धि के लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहित चुघ जी ने डीएवी परिवार के अध्यापकवृन्द, अभिभावक वर्ग और इन छात्रों को इनकी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई दी हैं। बता दें कि ध्रुव ठाकुर को राज्य स्तरीय स्पेस ओलम्पियाड में द्वितीय स्थान हासिल करने पर नासा जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, परंतु काेविड-19 के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की वजह से जा नहीं पाया। छात्र की इस उपलब्धि पर शहर के एक बुद्धिजीवी समाजसेवक ने उनका नाम उजागर न करने की विनती के साथ 5100 रुपए का नकद इनाम प्रोत्साहन के रूप में विद्यालय के माध्यम से ध्रुव ठाकुर को प्रदान किया।