डॉ नीना पाहवा अस्पताल में अब बच्चों को मिलेगी हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं

Children will now get all kinds of health facilities in Dr. Neena Pahwa Hospital
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत बच्चों को देंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के वीरता में डॉ नीना पाहवा अस्पताल में अब शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत शर्मा अब नीना पाहवा अस्पताल से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ नवनीत शर्मा ने बताया की डॉ नीना पाहवा अस्पताल में जन्म लेते शिशुओं से लेकर 18 साल तक बच्चों के प्रत्येक रोगों को इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को होने वाली मौसमी एलर्जी, अस्थमा की समस्या, निमोनिया, डायरिया, परिसंचरण समस्या, हाइड्रेशन स्थिति, पेट सबंधि बिमारियां, बुखार इत्यादि कई बिमारियों का इलाज किया जाता है।

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार ने की गणतंत्र दिवस पर 359 कैदियों को विशेष मुआफी की घोषणा

डॉ नवनीत ने बताया कि डॉ नीना पाहवा अस्पताल में इमरजेंसी की स्थिती में प्री मैच्योर डिलीवरी भी करवाई जाती है और प्री मैच्योर शिशुओं के लिए नीना पाहवा अस्पताल में आईसीयू की विशेष सुविधा भी मुहईया करवाई जाती है। डॉ नवनीत ने बताया की अब लोगों को बच्चों की समस्याओं के चलते कहीं दूर अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि वीरता में ही लोगों को शिशु से सबंधित हर समस्या का उचित इलाज डॉ नीना पाहवा अस्पताल में उपलब्ध होगा।

संवाददाता: तनु शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।