रेनबो के छात्रों का बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपनी वैज्ञानिक कुशलता को दर्शाते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकैंडरी स्कूल हटवास में  21 व 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।जिसमें विभिन्न स्कूलों के 410 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में  साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर, मैथ्स ओलंपियाड व इनोवेटिव साइंटिफिक माॅडल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। जिसमें  साइंस क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रत्यूष व सूजल, सीनियर वर्ग में सत्यम व श्रेया प्रथम और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रतिभा व मनन ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
मैथ्स ओलम्पियाड के जूनियर वर्ग में आद्विक सूद, सीनियर वर्ग में आद्रित पराशर ने व सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अंकुश ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल के नाम को  गौरवान्वित किया। इन्हीं प्रतियोगिताओं के चलते इन्नोवेटिव साइंटिफिक माॅडल जूनियर वर्ग में शारव महाजन नें प्रथम व सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सुकृत और मन्नत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विज्ञान के इस कड़े मुकाबले के बीच अब ये छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन भावी वैज्ञानिकों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है इसलिए बच्चों को वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विज्ञान विभाग प्रमुख मुनीष शर्मा व उनकी टीम को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां