सोलन में बच्चों की राज्य स्तरीय फोक डांस एवं रोल प्ले प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Children's state level folk dance and role play competition started in Solan

सोलनः सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा को बेहतर मंच देने एवं उन्हें समाज के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद सोलन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय फोक डान्स एंव रोल प्ले प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।

जिसमें प्रदेश भर की टीमें भाग ले रही है। जनसंख्या नियंत्रण सहित स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण सहित कई ज्वलंत मुद्दे इस प्रतियोगिता के थीम है। जिनपर बच्चे फोक डान्स व रोल प्ले के माध्यम से जागरूकता फैला रहे है। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः भ्रमण का उद्देश्य नवोदित पत्रकारों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करानाः दिनेश कुमार

बात करते हुए बच्चे ने इस प्रतियोगिता को बेहद लाभकारी बताया व कहा कि इस से उन्हें संबंधित विषय की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही समूचे हिमाचल के जिलों से आये बच्चों से बहुत कुछ अमूल्य ज्ञान सीखने को मिलता है।

वहीं, कार्यक्रम की राज्य नूडल अधिकारी शैलजा ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण सहित अनेकों मुद्दों पर आधारित यह दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राज्य स्तर से बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वर्गीय विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होती है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।