- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

समाज के लिए नासूर बना है चिट्टा नशा

Must read

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

समाज के लिए नासूर बन रहे चिट्टा नशे को लेकर अब समाज जागरूक होने लगा है। बिलासपुर शहर में निरंतर हो रही युवा मौतों और चिट्टा नशे की दलदल में फंस रहे युवाओं को बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। इसी आशय को लेकर शहर के वार्ड नंबर-8 में स्थित महर्षि वाल्मिकी मंदिर परिसर में पूर्व पार्षद अनिल किशोर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न सिर्फ वार्ड के लोग बल्कि अन्य पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया।

चिट्टा नशा समाज से कैसे दूर हो इस बारे में गहन मंथन किया गया। बुद्धिजीवी लोगों ने इस बुराई को समाप्त करने के लिए अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल किशोर ने बताया कि चिट्टा नामक नशा हर परिवार हर घर में दस्तक दे रहा है। ऐसे में इसे जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयास करने जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हालांकि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है लेकिन वह नाकाफी है। उन्होंने कहा कि चिट्टे के नशे में संलिप्त युवाओं की मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आए दिन कोई न कोई युवक चिट्टे से मौत का शिकार हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी में पकड़ा गया 3.78 ग्राम चिट्टा

इस पीड़ा को केवल वही परिवार समझ सकता है, जिसके घर से किसी युवा की मौत होती है। उन्होंने कहा कि यह जहर केवल वार्ड नंबर-आठ या नौ ही में नहीं फैला है बल्कि यह लाइलाज बीमारी शहर के हर वार्ड में फैल चुकी है। यहीं नहीं गांवों में भी चिट्टे नशे का प्रकोप चरम सीमा पर है। अनिल किशोर ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जो लोग या परिवार इस चिट्टा रूपी नशे में संलिप्त है। उसका समाजिक बहिष्कार किया जाएगा। किसी भी खुशी या गम के मौके पर कोई भी इन परिवारों के लिए खड़ा तब तक नहीं होगा जब तक वे इस नशे के कारोबार को पूरी तरह से छोड़ नहीं देते।

उन्होंने बताया कि आगामी दो मार्च को वे डीसी और एसपी से मुलाकात करेंगे ताकि समाज से इस बुराई को समाप्त करने में सहयोग किया जा सके। निर्णय लिया गया कि आम जनता पुलिस को इस नशे के धंधे मेंं संलिप्त लोगों के नाम व पहचान बताएगी ताकि पुलिस को कार्यवाही करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि दो मार्च को जिला प्रशासन से मिलने वाला प्रतिनिधिमंडल इससे पहले नगर में एक रैली का भी आयोजन करेगा ताकि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: