सीएम सुक्खू को आखिर क्यों नहीं दिए समोसे और केक, CID जांच शुरू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक से जुड़े एक मामले ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। मामला इस कदर बढ़ा कि इसकी सीआईडी जांच तक करवानी पड़ गई। जांच रिपोर्ट में इस प्रकरण को सरकार विरोधी कृत्य करार दिया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाए गए समोसे और केक उनकी बजाय गलती से उनके सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए। इस वजह से विवाद खड़ा हो गया। मामले के तूल पकड़ने पर सीआईडी ​​जांच की जरुरत पड़ी. सीआईडी ​​के हाई रैंक के एक अधिकारी ने 21 अक्टूबर की घटना पर अपनी टिप्पणी में कहा कि जब सीएम सुक्खू सीआईडी ​​मुख्यालय के दौरे पर थे, तो जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया।

अफसर ने SI से कहा; SI ने ASI को भेज दिया
मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को अपराध अन्वेषण विभाग यानी सीआईडी ​​मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे, और उनके नाश्ते के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू से समोसे और केक के 3 डिब्बे मंगवाए गए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें