पेशाब में परेशानी हो तो तुरंत मिले यूरोलजिस्ट से: डॉक्टर अनिल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

दुनिया में चार व देश में लगभग डेढ़ लाख लोग हर वर्ष किडनी कैंसर की चपेट में आ रहे हैं ।किडनी कैंसर की चपेट में धूम्रपान, मोटापा, अनियमित खानपान, व्यायाम की कमी, उच्च रक्तचाप, अनुवांशिकता समेत कई इसके बढ़ने के कारण है। लेकिन शुरुआत में इसे पहचान कर लोग इसके गंभीर परिणामों से बच सकते हैं। यह बात सिटी केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल गगल के यूरोलॉजिस्ट व किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अनिल कायस्था ने कहीं।

उन्होंने कहा कि पेशाब में खून ,बार-बार पेशाब का आना, कमर या पीठ दर्द, थकान, वजन कम होना ,भूख ना लगा इसके लक्षण है। गौरतलब है कि डाक्टर अनिल कायस्था जिला कांगड़ा के कोटला कस्बे के निवासी हैं जो महाजन जाति से सम्बन्धित है। डाक्टर अनिल कायस्था मधुर भाषी व मेहनती है लेकिन डाक्टरी पेशे में जनता की सेवा काफी समय से कर रहे हैं। आजकल कांगड़ा शहर में इन्होंने अपना घर बना लिया है। इनकी धर्मपत्नी भी सरल स्वभाव व मधुर भाषीय व शिक्षा क्षेत्र में दिलचस्पी रखती है। नूरपूर शहर में इनकी नंद शाल वैध परिवार में है जो अक्सर नूरपूर आते जाते रहते हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...