कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर नगर परिषद सुंदरनगर और बीबीएमबी आई आमने-सामने

City council Sundernagar and BBMB came face to face regarding garbage management
कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर नगर परिषद सुंदरनगर और बीबीएमबी आई आमने-सामने

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर(Sundernagar) की कूड़ा निष्पादन की एवज में ली जाने वाली करीब दो करोड़ तीस लाख रूपये की राशि का भुगतान नहीं करने पर नगर परिषद कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ कूड़ा कचरा प्रबंधन में नगर परिषद का सहयोग नहीं करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद का आरोप है कि बीबीएमबी प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाकर एक तनावपूर्ण माहौल तैयार कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नगर परिषद की आम बैठक में सभी पार्षदों ने उक्त विषयों पर बीबीएमबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई है।

यह खबर पढ़ेंः ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से व डोनाल्ड ट्रंप से हटाए ब्लू टिक

यह बात शुक्रवार को जानकारी देते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कही। वही एसडीएम व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने कहा की बैठक में लिए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत आगामी बजट को वार्ड सभाओं की बैठकों में उपस्थित लोगों के सुझावों के अनुसार तैयार किया जाएगा।

वार्डों में विकास कार्य किस प्रकार से किए जाएंगे, इसके लिए भी लोगों से राय ली जाएगी। पार्षदों ने बैठक में बताया कि सफाई व्यवस्था में बीबीएमबी प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है। नगर परिषद की डोर टू डोर मुहिम के बावजूद जगह-जगह कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं।

बीबीएमबी इसकी अनदेखी कर पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम कर रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बीबीएमबी की इसी कार्यप्रणाली के कारण प्रदूषण विभाग द्वारा पहले भी एक करोड़ का जुर्माना लगा चुका है। इसके बावजूद यदि बीबीएमबी का यही रवैया रहता है तो इसका एक प्राकलन तैयार कर एनजीटी को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद की प्रापर्टी के रखरखाव और पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।