अधूरी सीवरेज व्यवस्था पर जलशक्ति विभाग को नोटिस देगी नगर परिषद

City Council will give notice to Jal Shakti Department on incomplete sewerage system
नगर परिषद जोगिंद्रनगर की 46 लाख की राशि की होगी पड़ताल

जोगिंद्रनगरः शहर में अधूरी सीवरेज व्यवस्था पर नगर परिषद जोगिंद्रनगर जलशक्ति विभाग को नोटिस जारी करेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पास नगर परिषद की 46 लाख से अधिक धनराशि की पड़ताल का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

नगर परिषद जोगिंद्रनगर की बैठक में पार्षदों ने सीवरेज से वंचित परिवारों का मुद्दा रखा अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार चंद, पार्षद राजीव कुमार, शिखा ने बताया कि करीब दो साल पहले 47 लाख के बजट का प्रावधान करने के बाद भी वार्ड एक, तीन, 6 और सात में दर्जनों परिवार सीवरेज सुविधा से महरूम हैं।

लिहाजा जलशक्ति विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। निर्णय लिया गया कि सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के दौरान जिन रास्तों को विभाग ने नुकसान पहुंचाया है, उनकी मरम्मत भी विभाग करवाएगा। पार्षद राजीव कुमार ने लोक निर्माण विभाग के पास नगर परिषद की 46 लाख की धनराशि का हवाला देते हुए इसकी पड़ताल की मांग की। कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने पार्षदों के एजेंडों पर जरूरी कार्रवाई अमल में लाई।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बिछेगी इंग्लैंड की घास

बैठक में मनोनीत पार्षद अजय सकलानी, राजेश सूद, सुरेश गोस्वामी ने भी नगर परिषद के विभिन्न विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने और नए विकास कार्यों पर सुझाव दिए। नगर परिषद में बीपीएल परिवारों का चयन वार्ड स्तर की बैठकों के दौरान करने का निर्णय लिया। 223 बीपीएल परिवार नगर परिषद में शामिल हैं।

इनमें नए परिवारों को शामिल करने के अलावा फर्जी बीपीएल परिवारों को बाहर करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में दस भवनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुए। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण ने वार्डों में विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सातों वार्डों में पार्किंग सुविधा में विस्तार, पार्क सुविधा, पक्के रास्तों के निर्माण पर
मंथन हुआ। बैठक में मौजूद नगर परिषद् के वरिष्ठ सहायक बलवंत कुमार ने लेखा जोखा की जानकारी दी।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।