कायाकल्प और पर्यावरण में सिविल अस्पताल बरनाला प्रदेश में दूसरी बार भी रहा प्रथम

Civil Hospital Barnala remained first in rejuvenation and environment for the second time in the state.

उज्जवल हिमाचल। बरनाला

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को साफ-सुथरे माहौल मुहैया कराने, बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) और संक्रमण नियंत्रण के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सेवाएं प्रदान करने में पंजाब के जिला बरनाला का मुख्य सिविल अस्पताल प्रदेश में मोहरी रहा है।

उक्त दोनों कार्यक्रमों के तहत सिविल अस्पताल बरनाला को लगातार दूसरी बार प्रथम पुरस्कार मिला है। यह अवॉर्ड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अपने कर कमलों से दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन बरनाला डॉ. जसवीर सिंह औलख, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तपिंदरजोत ज्योति कौशल उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ेंः HPSSC के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को कोर्ट से नहीं मिली राहत

गौरतलब है कि सरकार द्वारा उक्त अवॉर्ड सिविल अस्पताल की पूरी टीम को दिया गया जिन्होंने पूरी लगन और मेहनत से काम कर यह सफलता हासिल की है। सिविल सर्जन डॉ औलख और एसएमओ डॉ. कौशल ने दावा किया है कि भविष्य में भी उनकी टीम द्वारा अधिक लग्न से काम किया जाएगा। जिला के सरकारी अस्पतालों डिस्पेंसरियों (dispensaries) में दाखिल होने वाले मरीजों और उनकी देखरेख करने पहुंचते परिजनों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

संवाददाताः अखिलेश बंसल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।