सरकारी सम्पत्ति पर कुछ दुकानदार यातायात को कर रहे बाध्य

मानसून की पहली बारिश से नूरपुर में हुआ काफी नुकसान.....

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर नगर परिषद की प्रशासनिक अधिकारी आशा वर्मा ने बार्ड-3 में पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित चौगान बाजार के प्रवेश द्वार पर एक कवाडिया कारोबारी को नेशनल हाइवे की नाली पर अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण के दौरान चेतावनी दी कि इस जगह को तुरंत खाली किया जाए। वहीं इस मामले सिविल अस्पताल के सामने नालियों के बंद होने से पानी की निकासी रुक गई जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर नूरपूर नगर परिषद के बार्ड 3 के पार्षद प्रवेश मेहरा भी उपस्थित थे। इस मामले में नूरपुर नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि मानसून की पहली बारिश से शहर में काफी नुकसान हुआ है।

नेशनल हाइवे व लोक निर्माण विभाग की सरकारी सम्पत्ति पर कुछ दुकानदारों ने बाहर समान रखकर यातायात को बाध्य किया हुआ है जिन्हें आज चेतावनी दी गई है। अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तब कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि तीन साल से मैंने जलशक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाइवे के अधिकारियों को इस मामले काफी पत्र लिखे लेकिन दुख इस वात का है कि इन विभागों ने शहर के हितों में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। जैसे जलशक्ति विभाग की शहर में पानी की पाईप का होना व नेशनल हाइवे व लोक निर्माण विभाग की नालियों की कभी भी सफाई न करवाना व झाडीया न कटवाना अनदेखी का सबूत है।

इस मामले में नूरपूर एसडीएम को एक पत्र इन विभागों के लिए पत्र लिखकर जागरूक किया कि परिषद क्षेत्र में ये विभाग अपनी जिम्मेदारियों को निभाते। आज वारिस होने से लोगों व सरकारी सम्पत्ति का भी जायजा लिया है। इस मामले में नूरपूर एस डी एम को यह पत्र लिखकर शहर की रिपोर्ट दी जिस पर तुरंत कार्रवाई करने की आशा जताई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...