भड़ोली स्कूल में धूमधाम से मनाया क्लास कन्सर्ट संस्कार समारोह

Class concert ceremony celebrated with pomp in Bhadoli
भड़ोली में धूमधाम से मनाया क्लास कन्सर्ट संस्कार समारोह

ज्वालामुखीः डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में आज क्लास कंसर्ट एलकेजी, यूकेजी के लिए संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ की गई। कार्यक्रम में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भड़ोली कोहला के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। सीनियर एडिशनल मैजिस्ट्रेट गीतिका कपिला, विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉक्टर ओ पी सौंधी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सहित मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वेलकम कमेटी द्वारा आए हुए अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किय। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे, स्वागतम गीत, क्लासिकल डांस, एक्ट तथा नौनिहालों द्वारा पूरे हाव-भाव के साथ विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। जिनमें डिफरेंट स्टेट्स, बम बम भोल, सुनो गौर से दुनिया वालो, पापा मेरे पापा, चंदा चमके चम चम गीतों पर नृत्य करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ेंः मनीष के कत्थक को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में मिला तीसरा स्थान

इस विशेष अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के संग नृत्य कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमें अर्चिता जैन, गर्वित शर्मा, कशिश शांडिल, जतिन शर्मा, सौरभ जमवाल, दिव्यांश शर्मा, गार्गी दत्ता तथा कोमल रहीं। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का बौद्धिक, मानसिक और आत्मविश्वास बढ़ता है।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने कहा शिक्षा और संस्कार दोनों साथ चलें तो बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। छोटे समय से पक्की नींव ही आने वाले भविष्य में बच्चों को दृढ़ संकल्प व आत्म विश्वास पैदा करेगी और समय समय पर ऐसी गतिविधियां होना जरूरी है।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।