लाहौल-स्पीति के काजा में स्वच्छता अभियान का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पीति
स्पीति प्रशासन की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन काजा क्षेत्र में किया गया। सुबह 7  से 9 बजे तक हर विभागाध्यक्ष की अगुवाई में अपने अपने कार्यालय परिसर में समस्त कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें हर विभाग के हर कर्मचारी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि स्पीति में समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है।
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और बर्फबारी भी काफी हद तक साफ हो चुकी है ऐसे में इस सफाई अभियान के माध्यम से बर्फ के नीचे दबे कूड़े कर्कट को एकत्रित करके कूड़ेदान तक पहुंचाया गया है। स्पीति के साडा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से क्षेत्र को स्वच्छ  बनाया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ साथ टूरिस्ट से भी अपील की है कि स्पीति को स्वच्छ बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें