“वो दिन कार्यक्रम” के तहत ग्रामीण महिलाओं को दिए साफ-सफाई के टिप्स

Cleanliness tips given to rural women under
आंगनबाड़ी केंद्र तांदी में MHM पर जागरूक की ग्रामीण महिलाएं
उज्जवल हिमाचल। गोहर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा प्रायोजित वो दिन कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस परियोजना गोहर के पर्यवेक्षक वृत्त खारसी द्वारा ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में एएमओ डॉ सालवी शर्मा के द्वारा महिलाओं व किशोरियों को एमएचएम पर विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार निकलेगी बाबा भूतनाथ की भव्य जलेब

उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला तांदी के कार्यकारी मुख्याध्यापक धनदेव शर्मा ने बच्चों को पौष्टिक आहार लेने के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

पर्यवेक्षक संदीप चौहान ने सशक्त महिला योजना व वो-दिन योजना के ऊपर जागरूकता बंटी। कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तेजा देवी, शकुंतला देवी, लोबिंद्रा, भावना, शिवानी, विधा देवी,आयुर्वेदिक फर्मासिस्ट नम्रता,जेबीटी ललित कुमार, स्वंय सहयता समूह सदस्य कुसमा देवी,भूपेंद्ररा देवी,नेहा ,आशा,गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता : संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।