13 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी तक बर्फबारी-बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ हैं, लेकिन फिर भी ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। मैदानी इलाकों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मंडी और सोलन जिला में शिमला और मनाली से भी ज्यादा ठंड पड़ रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिमला जिला में न्यूनतम तापमान 8.1, मनाली 4.5, मंडी 2.8, सोलन 4.2, केलांग-3.6 , कुकुमसेरी 1.6, कल्पा -0.5, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 3.3, धर्मशाला 8.2, ऊना 6.4, कांगड़ा 9.2, हमीरपुर 5.6, चंबा 9.4 व पालमपुर 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः ऊना में पलटी पंजाब नंबर कार, 4 लोग थे सवार

प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान जताया है कि दस दिसंबर को प्रदेश के मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती हैं, जबकि 11 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 13 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

दिसंबर महीने में सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में पूरे देश में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। उत्तर भारत में भी बारिश सामान्य से कम ही होगी। प्रदेश में इस महीने के बारिश की आशंका हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।