अनिल शर्मा के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर CM ने दी तल्ख प्रतिक्रिया

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी है। प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में मीडिया के पास जानकारी जरूर हो सकती है। अनिल शर्मा ने कांग्रेस में जाने को लेकर कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदल रहा है और फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

कभी-कभी जो काम बड़े-बड़े नहीं कर पाते, वो छोटे आदमी कर जाते हैं….

इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि सरकार रिपिट करने का काम बड़े नेता यानी वीरभद्र सिंह नहीं कर पाए तो जयराम ठाकुर कैसे कर पाएंगे। उन्होंने विपक्षी नेताओं को चेताया कि कोई काम बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाते लेकिन छोटे लोग कर जाते हैं। प्रदेश के हर वर्ग के बारे में भाजपा ने सोचा है और हर वर्ग सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।