CM ने मंडी को दी करोड़ों की सौगात

CM gifted crores to Mandi
सीएम ने मंडी जिला मुख्यालय में दी 71.38 करोड़ रुपयों की सौगात

मंडीः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी शहर के गांधी चौक पर 71.38 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने मंडी में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर निगम के नव निर्मित भवन, पंडोह में 6 करोड़ रुपये के व्यय से आईआरबीएन 3 बटालियन के आवासीय क्वार्टर और आईआरबीएन-3 के शास्त्रागार, 88 लाख रुपये से निर्मित पशु चिकित्साल्य पंडोह तथा 72 लाख रुपये से निर्मित वन विभाग के ट्रैक्कर हट का उदघाटन किया।

उन्होंने नगर निगम मंडी में शामिल किए गए क्षेत्रों के लिए 28.94 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नगर निगम मंण्डी में तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रेडक्रॉस शापिंग कम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए 92 लाख रुपये की पार्किंग तथा 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होंने वाले स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा प्रदान किया है। इससे इस ऐतिहासिक शहर को सुनियोजित विकास किया जा सके।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमारा है और मंडी लोकसभा क्षेत्र हमारा होने को लेकर उप चुनावों के समय मात्र जिक्र किया था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसको अलग तरह से बताया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर सभी को और अधिक मेहनत और मजबूती से कार्य करना होगा। आधे अधूरे मन से कोई भी चीज नहीं होती है, और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जोश और जनून से कार्य करना पड़ता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।