पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए होली लॉज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला में सीएम जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने होल्ली लॉज पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। वहीं होलीलोज में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। माकपा नेता राकेश सिंघा व कांग्रेस, बीजेपी के तमाम बड़े नेता होलीलोज पहुंचकर श्रधांजलि दे रहे है।

यह भी पढ़े :  हिमाचल सरकार ने सात आईएएस बदले, 74 एचएएस अधिकारी भी इधर से उधर

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनके जाने से प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है । सीएम ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से भले ही विपक्ष के थे लेकिन उनके व्यक्तिगत संबंध अच्छे थे। वहां विधानसभा के अंदर वह बाहर अपनी बात मजबूती से रखते थे इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीरभद्र सिंह के साथ जुड़े अपने अनुभव भी सांझा किए।

यह भी पढ़े : मोदी कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों ने संभालना अपना पदभार

सीएम ने कहा कि वीरभद्र तीन दिन का राज्य में राजकीय शोक घोषित किया गया है। उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

add city hospital
add city hospital