सीएम जयराम ने सुंदरनगर में एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

आई हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

CM Jayaram lays the foundation stone of Eye Hospital
सीएम जयराम ने आई हॉस्पिटल का किया शिलान्यास व एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को अपने गृह जिला मंडी के एक दिवसीय दौरे पर मौजूद है। इस दौरे के दौरान जयराम ठाकुर मंडी जिले के सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के समीप अम्बा प्रसाद रोटरी चैरीटेबल आंखों के अस्पताल का शिलान्यास तथा बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर अलुमन द्वारा दान स्वरूप दी गई एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के सुंदरनगर में करोड़ों की लागत से बनने जा रहे आंखों के अस्पताल से एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया गया है। जिला के तहत आंखों के लिए पहली बार खुलने जा रहे इतने बड़े संस्थान से लोगों को उनके घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।

इस अस्पताल के खुलने से मंडी जिला के साथ-साथ बिलासपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पिति सहित अन्य जिलों के लोगों को भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं उच्च प्रकार की उपलब्ध है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर के रहने वाले एनआरआई अंबा प्रसाद द्वारा आंखों के अस्पताल के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि देने पर प्रदेश सरकार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है।