मुख्यमंत्री ने वर्चुअली नालागढ़ की तीन परियोजनाओं के किए शिलान्यास 

नालागढ़: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू से वर्चुअली विभिन्न ज़िलों में विकास कार्यों के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने नालागढ़ पेयजल की समस्या के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड से नए ट्यूबवेल लगवाने हेतु दभोटा और आसपास के गांव के लिए 1 करोड़ 98 लाख व जोघों-जगतपुर समेत आसपास के गांव के लिए 3 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि स्वीकृति करवाई।
इसके तहत पेयजल योजनाओं के पानी के नए टैंक और नई पाइप लाइनों का कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से धार कोटला के झूले पुल का उद्घाटन करेंगे। पुल के निर्माण से अब नदी पार करने में लोगों को दिक़्क़तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः करवाचौथ के दिन मनाएं ये खास डिश

जोगिंद्रा सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेश कुमार भारतीय ने बताया कि तीन परियोजनाओं के शिलान्यास किया गया है जिससे क्षेत्रों वासियों को लाभ मिलेगा। इस मौक़े पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल, एक्सियन PWD, एक्सियन IPH व अन्य मौजूद रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।