सीएम सुक्खू व अन्य लोगों ने विधायक आरएस बाली की माता को अर्पित की श्रद्धांजलि

CM Sukhu and others paid tribute to the mother of MLA RS Bali
सीएम सुक्खू व अन्य लोगों ने विधायक आरएस बाली की माता को अर्पित की श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कांगड़ा जिला
के विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के पूर्व मंत्री व स्वर्गीय विकास पुरूष जीएस बाली की धर्मपत्नी एवं कैबिनेट मंत्री व विधायक आरएस बाली की माता किरण बाली का कल निधन हो गया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज 19 फरवरी को नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली की मजदूर कुटिया में पहुंचकर उनकी माता व पूर्व मंत्री जीएस बाली की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें : ज्वाली मण्डल भाजपा कार्यसमिति बैठक में हंगामा, नौबत पहुंची हाथापाई तक

नगरोटा बगवां के निवासी, जिन्हे आरएस बाली अपना परिवार मानते हैं, उन्होंने ओबीसी भवन में श्रीमती किरन बाली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेताओं ने आरएस बाली की माता किरन बाली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि उन्हें चार दिन पहले कांगड़ा स्थित अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एम्स, दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने 18 फरवरी को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज शाम चामुंडा देवी मंदिर श्मशान भूमि में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आर.एस. बाली और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बाली परिवार ने हमेशा लोगों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री के साथ शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपहिया, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा उपस्थित थे।

संवाददाताः नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।