CM सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिया करारा जवाब

CM Sukhu gave a befitting reply to Leader of Opposition Jairam Thakur

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कर्ज को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच वार पलटवार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को कर्ज का रोना रोने के बजाय प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने की सलाह दी थी जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार ने राजनीतिक मंशा से प्रदेश को कर्जे के बोझ तले डुबो दिया। इसलिए सरकार चलाने के लिए ओर कर्ज लेना पड़ेगा। हिमाचल की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अभी चार साल लगेंगे। जिसके लिए सरकार कैबिनेट में कड़े फैसले लेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम आती नहीं दिख रहीः जयराम

विधायक प्राथमिकता कि 3 दिन से चल रही बैठकों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि विधायकों द्वारा दी गई प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान राजनीतिक के अलावा पत्रकारों एवं अन्य लोगों पर बनाए गए मामले भी सरकार वापिस लेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।