सीएम सुक्खू ने जाखू मंदिर के सुधारीकरण के दिए निर्देश

CM Sukhu gave instructions for improvement of Jakhu temple
धर्मपत्नी और सुपुत्रियों संग मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू
उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के जाखू मंदिर में शीश नवाया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी मुलाकात की। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर इसके सुधारीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी में 5 दिवसीय अनुष्ठान में पहुंचे महामंडलेश्वर, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मांगा सबका सहयोग

इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और उनकी सुपुत्रियां भी उनके साथ थीं। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, सुंदर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर व केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।