CM सुक्खू ने राहुल गांधी की सजा पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी का दिया जवाब

CM Sukhu responded to comments made by BJP leaders on the punishment of Rahul Gandhi

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर जिला के मैदान पहुंचने पर लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग उनके स्वागत के लिए डाइट गौना करौर के मैदान में पहुंचे हुए थे और अपने नेता का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का नादौन विधानसभा क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है। गौना करौर में स्वागत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सेरा रेस्ट हाउस पहुंचे, वहां पहुंचने पर भी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सेरा रेस्ट हाउस में सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी व उनका हल किया। कुछ शिकायतों को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र हल करने के आदेश दिए। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी की सजा पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा बताएं कि आज तक मानहानि के मामले में किसे 2 साल की सजा हुई है।

यह भी पढ़ेंः शिमला MC चुनाव में हार देख बौखला गई है भाजपा, लगा रही है झूठे आरोप: नरेश चौहान

इस अवसर पर बड़सर के विधायक लखन पाल, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, kcc बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह,पठानिया, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोंटी संधू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।