CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट बेहद सराहनीयः राम कृष्ण चौधरी

CM Sukhwinder Singh Sukhu's first budget is highly commendable: Ram Krishna Chowdhary

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल पदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट बेहद सराहनीय है। यह बात डिप्टी चीफ इंजीनियर, एंव समाजसेवी राम कृष्ण चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने अपने इस बजट में सारे वर्गों का खास ध्यान रखा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए आभार जताया है और कहा कि इससे कांगड़ा में जहां पर्यटन से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा वहीं जनता की भी आर्थिकी में बढ़ावा होगा। राम कृष्ण चौधरी ने कहा कि इस बजट में जनता की हर जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने इसको पेश किया है। यह जनहितैषी बजट साबित होगा।

यह भी पढ़ेंः उद्यान विभाग के सौजन्य से गौहर में सेब की परागण प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

समाजसेवी राम कृष्ण चौधरी ने कहा कि सीएम सुक्खू ने अपने इस बजट से विपक्ष का भी मुंह बंद करवा दिया है। आर्थिकि कमजोर होने के चलते भी सीएम ने इनता सराहनीय बजट पेश किया है जो कि विपक्ष ने कभी नहीं सोचा था। सीएम ने बेरोजगार युवाओं के लिए भी कई योजनाएं पेश की है व औरतों को 1500 देने की गारंटी को भी पूरा किया है।

बजट में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है। कांग्रेस सरकार ने जो भी गारंटीयां जनता को दी हैं वो सभी सीएम द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है। समाजसेवी राम कृष्ण चौधरी ने कहा कि सीएम सुक्खू जनता के दिलों पर राज करने वाले सीएम बन गए है व जनता भी उनके कार्यों से बेहद खुश है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।