ढगवार मिल्क प्लांट की सीएम रखेंगे नींव, देवेंद्र जग्गी ने फाइनल किया ग्राउंड

मिल्क प्लांट के निकट मैदान में जुटेगी हजारों की भीड़, नए मिल्क प्लांट से सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत ढगवार गांव में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शीतकालीन प्रवास के दौरान नए बन रहे भव्य मिल्क प्लांट का नींव पत्थर रखेंगे। इस दौरान जुटने वाली हजारों की जनता के लिए मिल्क प्लांट के निकट ढगवार पंचायत में ही एक मैदान को फाइनल किया गया है। यह जानकारी दिग्गज कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को ढगवार में प्रशासन, विभागीय अधिकारियों व पार्टी वर्कर्ज से मीटिंग करने के बाद दी। एसडीएम संजीव कुमार भोट, मिल्क प्लांट यूनिट हैड अखिलेश पराशर व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान देवेंद्र जग्गी ने ढगवार मिल्क प्लांट और अन्य जगहों का निरीक्षण किया ।

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री का शीत प्रवास 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान वह ढगवार में भव्य मिल्क प्लांट का नींव पत्थर रखेंगे। इस समारोह में लोगों के बैठने और खाने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्रथम मंजिल का कार्य पूरा होने के बाद ही मुख्यमंत्री के हाथों मिल्क प्लांट का शिलान्यास होगा। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में शिलान्यास के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होते रहे हैं, लेकिन कांगड़ा जिला में यह पहला मौका है, जब निर्माण कार्य शुरू होने के बाद शिलान्यास होगा। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड को इस प्लांट के निर्माण का जिम्मा सौंपा है। राजस्व विभाग ने पशुपालन विभाग के नाम पर 76 कनाल भूमि हस्तांतरित की है।

प्लांट तैयार होने के बाद हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन लिमिटेड इस दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट का संचालन करेगा। आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट में रोजाना 1.50 लाख लीटर दूध को प्रसंस्करण होगा। दूसरी तरफ दूध से बनने वाले उत्पादों की संख्या में भी इजाफा होगा। दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, खोया और मोजेरेला चीज सहित कई तरह के उत्पाद यहां तैयार किए जाएंगे। ढगवार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के स्तरोन्नत होने से कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने में मदद मिलेगी है। इस दौरान देवेंद्र जग्गी के साथ पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, सुरेश पप्पी, संजीव जसवाल, मलकीत सिंह, हरीश, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

अभी 53 सभाएं पंजीकृत, 250 हो जाएंगी

मौजूदा समय में ढगवार मिल्क प्लांट में विभिन्न जिलों से 53 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं। प्लांट को नया लुक मिलने के बाद इनकी संख्या 250 तक हो सकती है। इससे हजारों लोगों को जोड़ा जाएगा। धर्मशाला हलके में इससे रोजगार के कई नए अवसर खुलेंगे।

Please share your thoughts...