बस डिपो की सीएम जल्द रखेंगे आधारशिला : प्रकाश राणा

विधायक ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी जानकारी

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिद्र नगर बस डिपो के भवन की जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आधारशिला रखेंगे। बस डिपो के लिए जोगिंद्रनगर के डोहग में चिन्हित भूमि को देहरादून से फॉरेस्ट मंजूरी प्राप्त हो चुकी है एवं विभाग ने लगभग 27 लाख रुपए की राशि को भी जमा करवा दिया है। बस डिपो भवन का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बस डिपो को अस्थाई तौर पर बिजली बोर्ड की जमीन में चलाने को भी तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिंद्रनगर स्थित विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी विकास परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी तथा अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष बची समस्याओं बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्होने बस स्टैंड जोगिंद्रनगर का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर बस स्टैंड में यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हों इस दृष्टि से भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के सुधारीकरण को पैसा मुहैया करवाया जा चुका है। कोरोना महामारी के चलते इस दिशा में कार्य में व्यापक प्रगति नहीं हो पाई है, लेकिन अब संबंधित विभागीय अधिकारियों को अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं तथा जल्द ही लोगों को जोगिंद्रनगर बस स्टैंड में बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी।

क्षेत्र में जलशक्ति विभाग के माध्यम से व्यय होंगे 356 करोड़
प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र को जल शक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय प्राप्त हुआ है। इस कार्यालय के खुल जाने से पेयजल के साथ-साथ सिंचाई स्कीमों के लिए लगभग 356 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडू, दारट बगला, जिम्म जिम्मा, हार गुणैन, रोपा पधर, नेर घरवासड़ा, कस, भराडू सहित अन्य पंचयतों में पेयजल पाइपों को बदलने पर भी लगभग 106 करोड़ रूपये की राशि व्यय होने जा रही हैं। इसके अलावा बूहला भडयाड़ा, कठेहड़ा, धार, नेरी-लांगणा इत्यादि क्षेत्र के लिए 27 करोड़ रूपए की एक नई पेयजल योजना को स्वीकृति प्राप्त हुई है।

साथ ही बताया कि नौहली-बयूंह पंचायतों के लिए भी लगभग 10 करोड़ रूपए की नई पेयजल योजना को स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए अब दोहरे विकल्प के तहत कार्य किया जा रहा है, ताकि एक स्कीम के प्रभावित होने पर दूसरे विकल्प से लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि चौंतड़ा में ही अकेले 4-5 टयूबवैल स्थापित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही पंचायत में वार्ड स्तर पर वाटर टैंक बने इस दृष्टि से भी संबंधित पंचायत जन प्रतिनिधियों से कार्य करने का आहवान किया है।

लोक निर्माण विभाग के माध्यम से व्यय हो रहे हैं 100 करोड़ रुपए
विधायक ने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सडक़ों व पुलों इत्यादि पर लगभग 100 करोड़ रूपए की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोठी पत्तन में ब्यास नदी पर लगभग 26 करोड़ रूपए की लागत से एक नये पुल निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा मुख्य मंत्री जल्द ही आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से जोगिंद्रनगर के विकास को मिली है गति प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र के विकास को एक नई गति प्राप्त हुई है। जोगिंद्रनगर के लिए जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय के अतिरिक्त बस डिपो, मकरीड़ी में उपतहसील, लडभड़ोल में सिविल अस्पताल तथा आईटीआई जैसी प्रमुख्य मांगों को न केवल पूरा किया है, बल्कि धरातल पर उतारने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।