खालिस्तान समर्थक पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, रिज पर 24 घंटे कमांडो तैनात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सुरक्षा घेरा और कड़ा, सुरक्षा में अब 15 जवान अधिक होंगे तैनात

CM security cordon and tight
सीएम का सुरक्षा घेरा किया गया और कड़ा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब 15 जवान अधिक तैनात होंगे। इसके अलावा शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर सशस्त्र कमांडो तैनात कर दिए हैं। जवान 24 घंटे कड़ा पहरा देंगे। धमकी के राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियां भी और चौकस हो गई हैं।

गौरतलब है कि सिख फार जस्टिस संगठन (एसएफजे) ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी है। इस संबंध में संगठन की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत पत्रकारों को ईमेल व मोबाइल फोन से धमकी भरे संदेश भेजे गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसी धमकियों वह गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।