सीएम का कांग्रेस नेताओं पर तंज, मुख्यमंत्री के दावेदारों की होगी हार

CM's taunt on Congress leaders, CM's contenders will be defeated
चुनावी समीक्षा बैठक में मतगणना को लेकर हुआ मंथन

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए केवल चार दिन बचे हैं। मतगणना से पहले भाजपा द्वारा रविवार को धर्मशाला में चुनावी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह ने की।

इस दौरान बैठक के पश्चात जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा-सीधा जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में 10 के करीब नेता मुख्यमंत्री के दावेदार बने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आठ नेताओं की कुंडलिया भी कांग्रेस हाईकमान ने मंगवा ली गई हैं। वहीं इसके अलावा ये नेता अपनी सीट को बचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अपने आप को सीएम का चेहरा घोषित करते रहे हैं जिससे लोग इन्हें अपना समर्थन दें। कांग्रेस नेताओं में भाजपा को लेकर इससे बड़ा दहशत का माहौल और नहीं हो सकता। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री के दावेदार अधिकतर नेता चुनाव हारने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : 10 दिसंबर तक बिजली बिल जमा करवाएं टौणी देवी के उपभोक्ता

यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में भाजपा की बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया कि अभी तक के तमाम ओपिनियन पॉल में यही नजर आ रहा है कि भाजपा इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगी और फिर से सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत को लंबे समय तक हिमाचल के इतिहास में याद रखा जाएगा। मतगणना को चार दिन बचे हैं और हमें चुनाव के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष को लेकर किसी भी टिप्पणी करने से उन्होंने मना कर दिया। बैठक में हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी 68 प्रत्याशी मौजूद रहे।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।