देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान बने कुरूक्षेत्र का मैदान 

छात्र-छात्राओं की गुंडागर्दी से प्रदेश हो रहा शर्मसार

COLLEGE STUDENT FIGHT
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान बने कुरूक्षेत्र का मैदान

मंडी। देवभूमि हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की गुंडागर्दी से लगातार प्रदेश शर्मसार होता जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो मंडी जिला के प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर से सामने आया है। जहां महाविद्यालय का कैंपस जंग का मैदान बन गया। कैंपस में ABVP और NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए, जिस का मौके पर पर मौजूद अन्य छात्रों ने वीडियो ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन इस दौरान कॉलेज प्रबंधक गहरी नींद में सोया रहा और छात्र बेखौफ लड़ते हुए नजर आए।

हैरानी की बात यह रही कि इस महासंग्राम में दोनों गुटों की लड़कियों ने भी एक दूसरे पर जमकर हाथ साफ किए। मामले की सूचना कॉलेज प्रबंधन द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर दोनों पक्षों का समझौता करवाया गया है। लेकिन इस प्रकार से शिक्षण संस्थानों में सरेआम मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध लोगों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। मामले पर कॉलेज प्रधानाचार्य सीपी कौशल ने कहा कि पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों का समझौता हो गया है। इसकी प्रतियां कॉलेज प्रबंधन को पुलिस ने दे दी हैं।

बता दें कि इस घटना के पूर्व राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी और गवर्मेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा सहित अन्य कई शिक्षण संस्थानों से छात्रों के खूनी संघर्ष के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस प्रकार से छात्र-छात्राओं द्वारा सरेआम कॉलेज परिसर में गुंडागर्दी करने से माहौल लगातार खराब होता जा रहा है।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।