HRTC की बस न चलने से कॉलेज के छात्र हुए परेशान, जताया कड़ा रोष

College students upset due to HRTC bus not plying, expressed strong anger
HRTC की बस न चलने से कॉलेज के छात्र हुए परेशान, जताया कड़ा रोष

चंबाः चंबा के डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं के समक्ष बहुत बड़ी मुश्किल पेश आ रही है। मीलों दूर से पढ़ाई करने पहुंचे इन सभी छात्रों का कहना है कि उनके गांव के लिए जो नियमित एचआरटीसी की बस चल रही थी। लेकिन अचानक से उसके नहीं चलने पर वह बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंच पाते है।

इन कॉलेज के स्टूडेंट का यह भी कहना है कि दोपहर के समय जो एक मात्र बस चलती है, वह इतनी ओवरलोड होती है कि उसमे तिल धरने को जगह नहीं बचती है और अगर ऐसे में कोई दुर्घटना घटित हो जाती है। तो बस में बैठे किसी भी व्यक्ति का बच पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

दर्जनों की संख्या में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खड़े यह सभी चंबा डिग्री कॉलेज के छात्र है और इन लोगों की बस एक ही समस्या है कि उनके ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर के समय एक नहीं बल्कि दो सरकारी बसों को चलाया जाए। इन छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के समय जो बसें हमारे क्षेत्र में चला करती थी।

यह भी पढ़ेंः सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगामी चुनावों के लिए चुने जाएगें परिवार के ब्रांड अम्बेसडर

उनको उस समय बंद कर दिया गया था। पर आज लॉकडाउन समाप्त भी हो चुका है पर आज दो साल बीत जाने के बाद भी इन सरकारी बसों को नही चलाया गया है। बच्चों का यह भी कहना है कि दोपहर के समय जो एक मात्र बस चलती है। वह इतनी भरी हुई होती है कि उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं होती है और अगर ऐसे में कोई अप्रिय घटना घट भी जाती है तो किसी का भी बचना नामुमकिन होगा।

इन कॉलेज के बच्चों ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी हम लोग डीसी चंबा से मिले थे। उस समय उपायुक्त महोदय ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही आपके गांव के लिए बस को चला दिया जायेगा। पर दो दिनों का समय बीत जाने के बाद भी बस नहीं चली है। रोष जता रहे इन बच्चों का कहना है कि जिला प्रशासन और एचआरटीसी प्रशासन जल्द से जल्द हमारे क्षेत्र के लिए बस चलाए। अगर बस नहीं चलाई तो हम लोग चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।